Loading Now

पहलगाम आतंकी हमला : राजनाथ बोले-मोदी के नेतृत्व में निर्णायक कार्रवाई

पहलगाम आतंकी हमला

पहलगाम आतंकी हमला के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश को आश्वस्त किया है कि जनता की इच्छानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने दिल्ली में संस्कृति जागरण महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली, संकल्प और साहस पर देश को भरोसा है। उन्होंने साफ कहा कि भारत की संप्रभुता से खेलने वालों को “करारा जवाब” दिया जाएगा।

  • राजनाथ सिंह ने कहा- आतंक के पीछे बैठे मास्टरमाइंड को भी मिलेगा जवाब
  • उन्होंने कहा- मोदी जी जो ठानते हैं, वह पूरा करते हैं
  • हमला 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुआ था
  • 26 नागरिकों की जान गई, 17 घायल हुए
  • राजनाथ सिंह का ऐलान “जो चाहेंगे, वो होगा”

राष्ट्रीय सुरक्षा पर मोदी सरकार का बड़ा संकेत :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमले के बाद शीर्ष सुरक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उन्होंने सशस्त्र बलों को “पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता” देने का निर्देश दिया। सूत्रों के मुताबिक, अब यह सेना पर निर्भर करेगा कि वह किस समय, किस स्थान और कैसे कार्रवाई करती है। मोदी सरकार इससे पहले उरी (2016) और पुलवामा (2019) हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर चुकी है।

  • प्रधानमंत्री ने कहा- आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का समय आ गया
  • भारतीय सेना को मिली खुली छूट
  • भारत की जीरो टॉलरेंस नीति पर दोहराया गया भरोसा

कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान को झटका :

भारत ने पहलगाम आतंकी हमला के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बहुपक्षीय कूटनीतिक कार्रवाई शुरू की है। अटारी बॉर्डर का ICP बंद किया गया है। साथ ही पाकिस्तान के नागरिकों के लिए SAARC वीजा छूट योजना भी निलंबित कर दी गई है। भारत ने सिंधु जल संधि के क्रियान्वयन को भी रोक दिया है जो एक बड़ा भू-राजनीतिक संकेत है।

  • पाकिस्तान से राजनयिक स्टाफ में कटौती
  • सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार शुरू
  • 40 घंटे में पाक नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश

‘हर मोर्चे पर जवाब’: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की ताकत सिर्फ उसकी सेना में नहीं, बल्कि उसकी संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा में भी है। उन्होंने कहा कि सेना रणभूमि पर लड़ती है और संत जीवनभूमि पर। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद भारत न सिर्फ सीधे हमलावरों, बल्कि मास्टरमाइंड तक पहुंचेगा। उन्होंने दोहराया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और इस पर कोई समझौता नहीं होगा।

  • राजनाथ सिंह: “हमें राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करनी है”
  • “जो भारत को नुकसान पहुंचाएगा, उसे परिणाम भुगतना होगा”
  • “हम मास्टरमाइंड को भी पकड़ेंगे, सिर्फ हमलावर नहीं”
  • “भारत एक आध्यात्मिक और सैन्य शक्ति है”

भारत की निर्णायक कार्रवाई तय :

पहलगाम आतंकी हमला भारत की सुरक्षा नीति के लिए एक निर्णायक मोड़ बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों ने साफ कर दिया है कि भारत अब केवल सहन नहीं करेगा, बल्कि हर मोर्चे पर निर्णायक कार्रवाई करेगा। पाकिस्तान इस प्रतिक्रिया के भय से हाई अलर्ट पर है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मध्यस्थता की कोशिश कर रहा है।

Spread the love

Post Comment

You May Have Missed